Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज प्रमुख के कुर्सी पर उनके बेटे का बैठने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, समितियों ने की कार्रवाई की मांग।

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

ठाकुरगंज प्रखंड प्रमुख धनीलाल गणेश के कुर्सी पर उनके बेटे सुमन कुमार के बैठने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पंचायत समिति सदस्यों ने जिला पदाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है। ठाकुरगंज प्रखंड प्रमुख के पुत्र सुमन कुमार का कथित तौर पर एक फोटो सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस तस्वीर में ठाकुरगंज प्रखंड प्रमुख धनीलाल गणेश के बेटे प्रमुख की कुर्सी पर बैठकर किसी चीज़ पड़ हस्ताक्षर करतें हुए नजर आ रहे हैं। जबसे तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तब से ठाकुरगंज प्रखंड के पंचायत समिति के सदस्यों ने तस्वीर देखने के बाद इसका विरोध शुरू कर दिया है। पंचायत समिति सदस्य अजमल साहनी, रईस केसर, जवारुल हक़ व अन्य पंचायत समिति सदस्यों ने विरोध प्रकट करते हुए सभी ने एक सुर में कहा कि ठाकुरगंज प्रखंड प्रमुख का कार्यालय देखने नहीं लगता है कि प्रमुख का कार्यालय है देखकर प्रतीत होता है कि यहां दलालों का कार्यालय है, जिसकी मर्जी वही प्रखंड प्रमुख की कुर्सी पर बैठ जाता है, लगता है कि प्रमुख की कुर्सी की कोई गरिमा है ही नहीं। सभी पंचायत समिति सदस्यों ने संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। इन सारे मामले पर ठाकुरगंज के प्रखंड प्रमुख धनीलाल गणेश से उनका पक्ष जानें के लिए संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

नोट:-सारस न्यूज़ टीम वायरल फोटो की सत्यता की पुष्टि नहीं करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *