सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज थाना पुलिस ने बांसबारी आदिवासी टोला स्थित एक घर से छुपाकर रखी गई 6.5 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। हालांकि, पुलिस को देखते ही आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने जब्त शराब को थाना परिसर लाकर आरोपी राम मुर्मू (पिता – सहू मुर्मू) के विरुद्ध बिहार राज्य मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।
गुप्त सूचना पर पुलिस की छापेमारी
थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि बिहार में 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। इसी क्रम में बहादुरगंज थाना पुलिस को बांसबारी आदिवासी टोला में अवैध रूप से शराब बिक्री की गुप्त सूचना मिली।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आदिवासी टोला, बांसबारी में छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस को देखकर आरोपी मौके से भागने में सफल रहा, लेकिन पुलिस टीम ने उसके घर से दो अलग-अलग गैलनों में छुपाकर रखी गई कुल 6.5 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद कर ली। आरोपी के विरुद्ध बहादुरगंज थाना कांड संख्या 76/25 दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।
