• Sun. Dec 7th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रसूता की मौत: किशनगंज के अवैध नर्सिंग होम में लापरवाही का खौफनाक नतीजा, परिजनों का हंगामा।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज शहर के मारवाड़ी कॉलेज रोड, इमाम नगर में स्थित एक अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम — गॉड ब्लेस नर्सिंग होम — में मेडिकल लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। गलत ब्लड ग्रुप का रक्त चढ़ाने और गलत इंजेक्शन देने से एक प्रसूता महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान मेरुना बेगम, पति नूर आलम (निवासी शाहपुर, ग्वालपोखर) के रूप में हुई है।

सीजर के बाद बिगड़ी हालत, गलत ब्लड बना मौत की वजह

परिजनों के अनुसार, दो दिन पहले मेरुना को प्रसव के लिए गॉड ब्लेस नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। नर्सिंग होम के डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन (सीजर) के माध्यम से बच्चे की डिलीवरी की गई। ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने रक्त की कमी की बात कहकर मरीज को ब्लड चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की। परिजनों का आरोप है कि गलत ब्लड ग्रुप का रक्त चढ़ाया गया, साथ ही मरीज को गलत इंजेक्शन भी दे दिया गया।

शनिवार की शाम प्रसूता की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। स्थिति गंभीर होते देख, नर्सिंग होम के कर्मी उसे इलाज के लिए पूर्णिया ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

नर्सिंग होम में ताला, डॉक्टर और स्टाफ फरार

घटना के बाद जब परिजनों को मौत की जानकारी मिली, तो नर्सिंग होम में हंगामा मच गया। लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। इसी बीच नर्सिंग होम के डॉक्टर और स्टाफ नर्सिंग होम में ताला लगाकर फरार हो गए

स्थल से केवल एक छोटा सा बैनर बरामद हुआ, जिसमें कुछ डॉक्टरों के नाम दर्ज हैं — डॉ. महेश कुमार, डॉ. गौरी रानी, डॉ. गौहर ताज बेगम और डॉ. राजीव कुमार रतन। इन डॉक्टरों की भूमिका की जांच होना अभी बाकी है।

प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल

यह नर्सिंग होम बिना किसी वैध रजिस्ट्रेशन या अनुमति के अवैध रूप से चल रहा था, जो खुद में प्रशासनिक विफलता को उजागर करता है। इस दर्दनाक घटना ने जिला स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

क्या होगा अब?

  • परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
  • पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त जांच की संभावना जताई जा रही है।
  • अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम के खिलाफ जल्द बड़ी कार्रवाई की उम्मीद है।

यह घटना सिर्फ एक परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि पूरे स्वास्थ्य तंत्र की नाकामी का चेहरा बनकर सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *