Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया जिला के सिकटी व पलासी में डूबने से दो की मौत

Jul 31, 2021

अररिया जिले में दो अलग-अलग जगहों पर डूबने से एक बच्ची सहित दो की मौत हो गई है। सिकटी के डेढुआ पंचायत के बैरगाछी में एक महिला बकरा नदी में डूब गई। पलासी के पकरी पंचायत अंतर्गत बेलबाड़ी वार्ड नंबर 13 में मरिया धार में नहाने के दौरान डूबने से एक चार वर्षीया बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बैरगाछी गांव मे बकरा नदी के नुनिया घाट पर बने पुल के दक्षिण पूरब नदी एक महिला की बकरा नदी के कीचड़ मे धंस कर डूब जाने से मौत हो गई। महिला की पहचान वार्ड दो के जितेन्द्र मंडल की पत्नी वीणा देवी के रूप में हुई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बरदाहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। बरदाहा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि यूडी केस दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पांच बच्चे की मां तीस वर्षीय वीणा देवी घर से पूरब शौच करने नदी किनारे गई थी। इसी क्रम में वो नदी के किनारे गई तो दलदल जमीन होने के कारण पैर उसमे धंस गया। जब बाहर निकलने के लिए हाथ से जमीन को दबाया तो मुंह के बल दलदल भरे पानी में गिरकर धंस गई। जिसके कारण दम घुट जाने से मौत होने की आशंका व्यक्त की गई है। मृतका के छोटे छोटे बच्चे के सर से मां का साया उठ जाने के कारण घर में मातम छा गया है। मुखिया बैद्यनाथ मंडल, पूर्व प्रमुख कमरुज्जमा, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष झा सहित वार्ड सदस्य ने आपदा सहायता राशि देने की मांग की है। जानकारी के अनुसार पलासी प्रखंड के पकरी पंचायत अंतर्गत बेलबाड़ी वार्ड नंबर 13 में शुक्रवार दोपहर मरिया धार में नहाने के दौरान डूबने से एक चार नुरानी (उम्र 4 वर्ष ) की डूबने से मौत हो गयी। मृतका बेलबाड़ी गांव के मु. नईम की पुत्री बतायी गयी है। इसकी पुष्टि स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि जितेन्द्र मल्लिक ने की है। उन्होंने प्रशासन से मृतका के स्वजन को उचित मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!