सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़, अररिया।
तस्करी में इस्तेमाल किए गए मारुति सुजुकी वेगनर वाहन भी जब्त
अररिया/नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित मानिकपुर गांव से एसएसबी मुख्यालय बथनाहा के क्यूआरटी टीम फुलकाहा बीओपी एसएसबी जवानों के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की संध्या करीब 9:30 बजे मारुति सुजुकी वेगनर वाहन से भारी मात्रा में 17 बोरी शराब नेपाल निर्मित दिलवाले नामक सहित दो व्यक्ति को धर दबोचा। शराब सहित दबोचे गए व्यक्ति को फुलकाहा थाना लाया गया। जहां पूछताछ करने पर गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपना नाम राजेश कुमार यादव मधुरा उत्तर नरपतगंज निवासी एवं करजाईन निवासी बिरावल कुमार मेहता ने बताया कि शराब की खेप नेपाल से मानिकपुर गांव के रास्ते से लेकर दौलतपुर करजाईन के तरफ ले जा रहे थे। यह शराब दौलतपुर निवासी रौशन कुमार यादव, थाना करजाईन का बताया है। मिली जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी वेगनर वाहन एचआर-14-डी-5282 को नेपाल के तरफ जाते देख जवानों ने सीमा पिलर संख्या-189/2के पास नाका लगा दिया, उसी दरमियान कुछ देर बाद वाहन नेपाल से वापस मानिकपुर गांव पहुंच गया, उसी दरमियान जवानों ने वाहन सहित वाहन में बैठे दो व्यक्ति को धर दबोचा। शराब वाहन सहित दबोचे गए दोनों व्यक्ति का कागजी खानापूर्ति के बाद आगे की कार्यवाई हेतु फुलकाहा थाना पुलिस को सुपुर्द किया।
एसएसबी के इस अभियान में बथनाहा क्यूआरटी टीम एवं फुलकाहा बीओपी के जवानों में पार्टी कमांडर सुबोध कुमार सिंह, शिव जीत सिंह, जवानों में नूरउल हक, अमरकांत, रवि कुमार, जीतू राज, विजय बोरो व पप्पू चालक रविंद्र कुमार आदि जवान शामिल थे।
सारस न्यूज़ पोर्टल में बेहद कम दरों पर विज्ञापन के लिए संपर्क करे- 8939000071 |