सारस न्यूज टीम, अररिया।
शुक्रवार सुबह प्रातः दस बजे अररिया में बैंक ऑफ इंडिया में दिनदहाड़े 37 लाख की डकैती हुई है। बैंक खुलते ही सुबह-सुबह 10 बजे 5 बदमाश हथियार लेकर बैंक के अंदर दाखिल हुए। कर्मचारियों और ग्राहकों को डराया। सभी को बंधक बनाकर 37 लाख रुपए ले उड़े। घटना के बाद बैंक कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अब बैंक और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
जानकारी के मुताबिक बैंक खुलने के साथ ही पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधी बैंक में घुसकर बैंक मैनेजर सहित अन्य स्टाफ को बंधक बनाकर शटर को बाहर से बंद कर दिया। जिसके बाद फिर बैंक के कैश काउंटर पर रखे 37 लाख रुपए लूट कर भाग गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसपी अशोक कुमार सिंह, एसडीपीओ पुष्कर कुमार सहित थाना पुलिस बैंक परिसर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
