बीरबल महतो, सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया जिले में गरीब भूमिहीन परिवारों को अपना जमीन प्राप्त करने के लिए सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री आवास स्थल क्रय योजना के तहत जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित गरीब परिवार को जमीन क्रय हेतु राशि उपलब्ध कराना आरंभ कर दिया गया है। शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा योजना अंतर्गत सिकटी प्रखंड के खोरागाछ पंचायत में 11 भूमिहीन परिवारों को भूमि क्रय के लिए राशि के साथ ही प्रधानमंत्री वास योजना का भी लाभ देते हुए प्रथम किस्त की राशि दी गई। लाभुकों में धीमा देवी, कविता देवी, सुगंधा देवी, साबो देवी, नीरो देवी, भदया देवी, जीखा देवी, मीको देवी, फूलो देवी, चानो देवी और मीना देवी शामिल है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए डीआरडीए निदेशक अनिल कुमार झा ने बताया कि मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजना सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना है। इसमें गरीब परिवार को सरकार द्वारा जमीन उपलब्ध कराया जाता है। जिला प्रशासन द्वारा योजना के क्रियान्वयन में पूरी एहतियात बरती जा रही है। साथ ही गरीब परिवार को जमीन के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ दिया जा रहा है। निदेशक ने बताया कि अभी ग्यारह भूमि परिवार को जमीन उपलब्ध कराया गया है जल्द ही अन्य लाभुक को भी इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
सारस न्यूज़ पोर्टल में बेहद कम दरों पर विज्ञापन के लिए संपर्क करे- 8939000071 |