सारस न्यूज़, अररिया।
नगर थाना पुलिस ने अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन रोड पर एक बाइक से शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने जानकारी दी कि तस्कर की बाइक के सीट के नीचे बने एक चैंबर (तहखाने) से विभिन्न ब्रांड की 14.34 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है, जिसमें टेट्रा पैक, 750 एमएल और 180 एमएल की अमेरिकन ब्रांड शराब शामिल थी।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान पूर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र के दलमापुर वार्ड संख्या 06 निवासी अखिलेश कुमार, पिता उदीचंद साह, के रूप में हुई है। शराब और बाइक (नंबर बीआर 11बीजे 7422) के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस कार्रवाई में क्यूआरटी टीम के मितेश कुमार, संदीप कुमार पासवान, देवनंदन कुमार मंडल, अनिल कुमार, विकास कुमार, आशीष कुमार, और सुधीर कुमार शामिल थे।
सारस न्यूज़ पोर्टल में बेहद कम दरों पर विज्ञापन के लिए संपर्क करे- 8939000071 |