सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया नगर थाना पुलिस ने 30 जून की रात हुए लूटकांड का खुलासा करते हुए छह अपराधियों को दबोच लिया है। मामले की जानकारी बुधवार को नगर थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि घटना 30 जून की देर शाम लगभग साढ़े सात बजे घटी, जब महलगांव थाना अंतर्गत करहारा वार्ड 12 निवासी बाइक सवार महेश कुमार पिता सतन लाल साह नगर थाना क्षेत्र के कोचगामा नहर के पास पहुंचे। वहां पहले से झाड़ी में छिपे दो अपराधियों समेत कुल चार बदमाशों ने हथियार के बल पर उन्हें घेर लिया और उनसे 50 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल, कागजात व एटीएम कार्ड से भरा पिठ्ठू बैग तथा उनकी बाइक (नंबर BR 38-7250) छीन ली।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई (कांड संख्या 272/25)। इसके बाद एसपी अंजनी कुमार के आदेश पर एसडीपीओ रामपुकार सिंह की अगुवाई में विशेष छानबीन टीम बनाई गई। इस टीम में नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, पुअनि ऋषि राज, पुअनि अमरेंद्र कुमार सिंह, पुअनि प्रियंका कुमारी, सशस्त्र बल और डीआईयू टीम को शामिल किया गया।
तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर कुल सात आरोपितों की पहचान की गई, जिनमें से छह की गिरफ्तारी में टीम को सफलता मिली।
सभी आरोपी दियारी मजगामा के रहने वाले
एएसपी रामपुकार सिंह ने बताया कि पकड़े गए छह अपराधी नगर थाना क्षेत्र के दियारी मजगामा गांव के निवासी हैं। इनके नाम इस प्रकार हैं—
- रिंकू कुमार (23) पिता बिंदेश्वरी मंडल
- अजय कुमार (20) पिता मांगन बहरदार
- शिवम कुमार (18) पिता रिंकू ठाकुर
- राज कुमार (18) पिता किरो मंडल
- शिवम कुमार (20) पिता नित्यानंद ठाकुर
- सावन कुमार (20) पिता मनोज ततमा
बरामद हुए लूट के सामान और हथियार
गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने छिनी गई बाइक, घटना में प्रयुक्त दूसरी बाइक, पीड़ित का पिठ्ठू बैग, तीन मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड, जरूरी दस्तावेज, एक चाकू और एक फाइटर बरामद किया है।
एएसपी ने बताया कि फरार सातवें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्रवाई में डीआईयू टीम की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही है।
