सारस न्यूज़, अररिया।
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरियर चौक एनएच 327 ई पर एक टोटो ई-रिक्शा वाहन से नगर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। पुलिस द्वारा टोटो सहित शराब बरामदगी के बाद चालक को नगर थाना लाया गया। जहां बैरगाछी निवासी टोटो चालक शब्बीर पिता अजीम से गहन पूछताछ की गई। जिसमें चालक ने 03 से 04 लोगों का नाम बताया। जहां उसके द्वारा शराब पहुंचाने का कार्य किया जाता था। जिसमें आश्रम चौक रोड स्थित एक डेयरी दुकान से 01 दर्जन से अधिक विदेशी शराब की बोतल बरामद की गई है।

इसके बाद नगर थाना पुलिस में शामिल एसआई संजीव कुमार एवं सदल-बल द्वारा डेयरी दुकान मालिक को शराब के साथ गिरफ्तार कर नगर थाना लाया गया। इधर शराब बरामदगी मामले में नगर थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और 01 बोतल प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप की बरामदगी हुई है।

टोटो चालक के निशानदेही पर मिल्लतनगर स्थित एक घर में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि नगर थाना पुलिस में शामिल एसआई संजीव कुमार सदल-बल दो गश्ती वाहन से छापेमारी करने पहुंचे। लेकिन उक्त जगह से खाली हाथ लौटना पड़ा। खबर लिखे जाने तक बरामद शराब का आंकड़ा नहीं मिलाया गया था। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि क्राइम मीटिंग से लौटने के बाद अग्रतर कार्रवाई करने के बाद अन्य जानकारी प्रेषित की जायेगी। वहीं नगर थाना परिसर में टोटो चालक ने बताया कि टोटो से एक बार शराब का खेप पहुंचाने का उसे 1500 रुपए किराया मिलता था। शराब तस्कर माफिया जोकीहाट निवासी बताया गया है। जहां से चालक को टोटो द्वारा शराब का खेप पहुंचाने का काम मिलता है।
