सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया कॉलेज स्टेडियम में चल रहे 34वें भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) के तहत 25वां मैच इंडस स्पोर्टिंग क्लब ए और एसीए ब्ल्यू के बीच खेला गया। इंडस ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, उनकी पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 17.5 ओवर में मात्र 67 रनों पर सिमट गई।
इंडस ए की ओर से तन्मय और विजय ने 10-10 रनों का योगदान दिया। एसीए ब्ल्यू के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए अंशु ने 3 विकेट झटके, जबकि अभिषेक और निशार ने 2-2 विकेट हासिल किए।
जवाब में, एसीए ब्ल्यू की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 8.5 ओवर में ही 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाकर मैच को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। एसीए ब्ल्यू की ओर से जयलाल ने 31 और साहिल ने 30 रन बनाए। इंडस ए की तरफ से रविशंकर ने एकमात्र विकेट हासिल किया।
इस मुकाबले के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एसीए ब्ल्यू के अंशु को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया।
मैच के अंपायर मनीष कुमार मन्नू और अमन कुमार थे। मौके पर जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर आलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता, और वरिष्ठ सदस्य गोपेश सिन्हा, अशोक मिश्रा, अश्वनी कुमार के साथ ग्राउंड्समैन राजेश भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने जानकारी दी कि शुक्रवार को डिफेंडर क्रिकेट क्लब और एसीए रेड के बीच मुकाबला खेला जाएगा।