सारस न्यूज़, अररिया।
फारबिसगंज— अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 पर स्थित पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का सिर कटा शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। जैसे ही इस घटना की सूचना फैली, शव को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया। इसके बाद एसपी अमित रंजन और एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा भी फोरलेन पर पहुंचे और मौके पर जांच करते हुए उपस्थित पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।
भागलपुर से विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और वहां से खून समेत अन्य साक्ष्यों को एकत्र कर जांच के लिए भेजा। साथ ही, एसएसबी की 56वीं बटालियन से स्वान दस्ते की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में सहयोग किया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शव करीब 20-25 वर्ष के युवक का प्रतीत हो रहा है। शव के दाहिने हाथ पर बाज और ओम के टैटू बने हुए हैं, जबकि बाएं हाथ की उंगली में कछुए की आकृति और लोहे की अंगूठी है। प्राथमिक जांच से प्रतीत होता है कि हत्या कहीं और की गई और शव को यहां फेंका गया है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
सारस न्यूज़ पोर्टल में बेहद कम दरों पर विज्ञापन के लिए संपर्क करे- 8939000071 |