प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा-2025 का आयोजन 17 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी:
- प्रथम पाली: सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक
- द्वितीय पाली: दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:15 बजे तक
कुछ विषयों की परीक्षा क्रमशः दोपहर 12:15 बजे तक (प्रथम पाली) और 04:45 बजे तक (द्वितीय पाली) संपन्न होगी।
परीक्षा संचालन को लेकर जिला प्रशासन की बैठक
आज समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिला पदाधिकारी श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, महिला स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दल, उड़नदस्ता दल, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, एसबीआई शाखा प्रबंधक (फारबिसगंज) एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी के निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा को पूर्णतः कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जाए।
- सभी केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बल अपनी जिम्मेदारियों को मुस्तैदी से निभाएंगे।
- परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी ताकि कोई भी परीक्षार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग न कर सके।

परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था एवं परीक्षार्थियों की संख्या
अररिया जिले में परीक्षा के सफल संचालन हेतु कुल 43 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं:
- अररिया अनुमंडल में 23 परीक्षा केंद्र
- फारबिसगंज अनुमंडल में 20 परीक्षा केंद्र
इस परीक्षा में कुल 31,001 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें 14,610 छात्र और 16,391 छात्राएं हैं।
सुरक्षा एवं अनुशासन के निर्देश
- प्रवेश प्रक्रिया:
- प्रथम पाली में सुबह 9:00 बजे तक और द्वितीय पाली में दोपहर 1:30 बजे तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी।
- विलंब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- अनुचित सामग्री प्रतिबंधित:
- परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में किताबें, नोटबुक, कैलकुलेटर, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, ब्लूटूथ, पेजर आदि नहीं ले जा सकेंगे।
- परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर सभी परीक्षार्थियों की सख्त फिस्किंग (जांच प्रक्रिया) की जाएगी।
- महिला परीक्षार्थियों की फिस्किंग महिला स्टैटिक दंडाधिकारी द्वारा की जाएगी।
- परीक्षा में जूता-मोजा वर्जित:
- परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
- परीक्षार्थियों को केवल चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र में आना होगा।
- सीसीटीवी निगरानी एवं मीडिया प्रतिबंध:
- परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे एवं वीडियोग्राफी की विशेष व्यवस्था की गई है।
- परीक्षा अवधि में मीडिया कर्मियों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना
परीक्षा से संबंधित सभी गतिविधियों की निगरानी के लिए जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय स्थित ‘आत्मन हॉल’ में स्थापित किया गया है।
