Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मवेशी चोर गिरोह सक्रिय, एक ही रात में तीन दुधारू गाय चोरी, ग्रामीण रतजगा को मजबूर।

सारस न्यूज, अररिया।

भरगामा प्रखंड के जयनगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9 में रविवार देर रात मवेशी चोर गिरोह ने एक के बाद एक दो घरों को निशाना बनाते हुए तीन दुधारू गायें चोरी कर लीं। चोरी की इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग रातभर पहरा देने को मजबूर हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, चोरों ने पशुपालक शोभाकांत झा के गोहाल से दो दुधारू गायें और प्रवीण कुमार झा के यहां से एक दुधारू गाय की चोरी की। चोरों ने चाकू से रस्सी काटकर पहले गायों को आम के बगीचे में पहुंचाया और वहां से पिकअप वाहन पर लादकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि चोर पश्चिम दिशा की ओर निकल गए।

थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, लेकिन अभी तक पशुपालकों द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन प्राप्त होते ही मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

समाजसेवी सुमन सिंह ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जयनगर पंचायत जैसे सघन आबादी वाले क्षेत्र में एक ही रात में तीन मवेशियों की चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। पशु चोर गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है और वे रतजगा करने को विवश हो गए हैं।

कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार झा ने प्रशासन से मांग की है कि इलाके में रात्रि गश्ती बढ़ाई जाए और मवेशी चोर गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!