सारस न्यूज़, अररिया।
शहर के बागीचा चौक स्थित एसजी टीचिंग सेंटर के परिसर में सोमवार को निदेशक राशिद जुनैद की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री और भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने मौलाना अबुल कलाम आजाद को याद करते हुए उनकी जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में शिक्षकों में ललन कुमार मंडल, राजकुमार यादव, आयशा अख्तर, करण कुमार साह, अफसाना राही, एसपी सिंह, शमी अहमद, अभिलाषा यादव, रोहित कुमार, डॉ आनंद यादव, रविंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, प्रिंस कुमार, विशाल प्रियदर्शी, मुदस्सिर नजर, अली अंसारी के अलावा छात्र-छात्राओं में अभिषेक, कस्तूरी, कशिश, रूपेश, सना, गौरव, सोनाक्षी, शमा, सायमा, रोशन, तरन्नुम, अमरेश, गौतम, अर्पिता, रिया, अंशु, सुमन, सादिया, अंकित, शायका, समीर, भूषण, आलोक, कामरान, अमन, रवि, महबूब, शोएब, करण, माजिद, सत्यम, सपना, आयशा, राहुल, खुशबू सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।