सारस न्यूज़, अररिया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) अररिया में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. विनोद कुमार की अगुवाई में वैज्ञानिकों, कर्मचारियों और स्थानीय किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
डॉ. विनोद कुमार ने उपस्थित किसानों और प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन की विधियां सिखाईं और योग के लाभों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि योग भारतीय जीवन पद्धति का प्राचीन हिस्सा है, जो न केवल शारीरिक तंदुरुस्ती देता है, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक संतुलन भी प्रदान करता है।
शिविर का उद्देश्य किसानों और आमजन को योग से जोड़ते हुए उनकी सेहत और जीवनशैली को बेहतर बनाना था। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने नियमित योग करने का संकल्प लिया ताकि वे अपने जीवन में तनाव मुक्त और स्वास्थ्यप्रद जीवनशैली अपना सकें।
