सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया जिला मुख्यालय के तेरापंथ जैन धर्मशाला के समीप स्थित अर्ग होटल में 14 जनवरी को, समाज में व्याप्त दहेज कुप्रथा पर आधारित हिंदी नाटक “ये आग कब बुझेगी” का मंचन किया जाएगा।
मनोकामना स्वयंसेवी संस्था के सचिव और नाटक के निर्देशक दीपक कुमार वर्मा रिंकू ने बताया कि मनोकामना अररिया द्वारा प्रस्तुत इस नाटक का उद्देश्य समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूकता फैलाना है। यह नाटक प्रसिद्ध लेखिका मन्नू भंडारी की रचना है, जिसे निर्देशक दीपक वर्मा रिंकू द्वारा मंच पर उतारा जा रहा है।
नाटक का आयोजन कल, 14 जनवरी, मंगलवार को शाम 5:00 बजे, अर्ग होटल के सभागार में किया जाएगा। यह स्थान अररिया-पूर्णिया हाइवे, एनएच-57, सिसौना बस्ती के समीप स्थित है।
कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा कि यह नाटक समाज में दहेज प्रथा के कारण होने वाली समस्याओं, महिलाओं के संघर्ष, और इस कुप्रथा को समाप्त करने के उपायों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करेगा।
इस नाटक का आयोजन मनोकामना अररिया द्वारा किया जा रहा है, जो सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के जरिए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में कार्यरत है।
कार्यक्रम में सभी को आमंत्रित करते हुए निर्देशक दीपक वर्मा रिंकू ने कहा कि “ये आग कब बुझेगी” समाज को सोचने पर मजबूर करेगा और इस गंभीर समस्या को समाप्त करने के लिए प्रेरित करेगा।
