सारस न्यूज़, अररिया।
नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित एक होटल में होटल मालिक और पूर्व स्टाफ के बीच मारपीट हो गई, जिसमें स्टाफ का माथा बुरी तरह जख्मी हो गया। सूचना पाकर 112 पुलिस वाहन मौके पर पहुंची और होटल मालिक को नगर थाना लाया गया, जबकि घायल स्टाफ को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।

जानकारी के अनुसार, स्टाफ ने होटल मालिक से परेशान होकर दूसरे होटल में काम करना शुरू कर दिया था। जब वह अपने पूर्व मालिक से मजदूरी के बकाया रुपये लेने आया, तो दोनों के बीच बहस हो गई। इसी दौरान होटल मालिक ने भारी वस्तु से स्टाफ के माथे पर वार कर दिया, जिससे उसका माथा फट गया।
घटना के बाद 112 पुलिस वाहन में मौजूद एसआई आश नारायण सिंह ने दल-बल के साथ पहुंचकर मामले को शांत कराया और होटल मालिक को हिरासत में लेकर नगर थाना पुलिस के सुपुर्द किया। घायल स्टाफ को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
