सारस न्यूज़, अररिया।
बीते कल सुबह करीब 2:00 बजे भरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत फुटहा बैजनाथपुर में पैक्स अध्यक्ष के चुनाव में विजय प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा जीत का जश्न मनाने के दौरान पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान आक्रोशित आरोपियों ने ट्रैक्टर से विजय जुलूस में शामिल समर्थकों को रौंदने का प्रयास किया, जिससे तीन-चार व्यक्ति घायल हो गए।
घायलों में एक सात वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर को जप्त कर आरोपी मनीष मेहता (पिता श्याम सुंदर मेहता) और ओम प्रकाश मेहता (पिता बेचन मेहता), दोनों फुटहा बैजनाथपुर, थाना भरगामा जिला अररिया के निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस संबंध में भरगामा थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
![](https://saarasnews.com/wp-content/uploads/2024/12/1000184096-796x1024.jpg)