सारस न्यूज अररिया।
जेएनवी में मौजूद एनसीसी ऑफिसर, कैडेट्स, प्राचार्य व शिक्षक प्रतिनिधि
अररिया पीएम श्री जेएनवी अररिया में 35वीं बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमित अहलावत व एडीएम ऑफिसर कर्नल मनीष वर्मा के निर्देशन में एनसीसी के कैडेट्स द्वारा गांधी जयंती के शुभ अवसर पर “स्वच्छता ही सेवा है” कार्यक्रम के तहत साफ-सफाई का आयोजन किया गया। एनसीसी ऑफिसर मिस रिया व बप्पा देवनाथ के सहयोग से जेएनवी परिसर में सफाई अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य सुशांत झा, शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया। महात्मा गांधी के प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम” और “वैष्णव जन” का गायन भी किया गया।
प्राचार्य सुशांत झा और छात्रों ने महात्मा गांधी और शास्त्री जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। प्राचार्य श्री झा ने शिक्षा को व्यावहारिक बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया और बताया कि महात्मा गांधी द्वारा चरखा चलाना आत्मनिर्भरता का प्रतीक था।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एसके झा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
