सारस न्यूज़, अररिया।
खनन विभाग के पदाधिकारियों और आदर्श थाना फारबिसगंज की पुलिस ने मंगलवार को अवैध खनन के खिलाफ गहन छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान थानाक्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में अवैध रूप से बालू मिट्टी लोड किए गए तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। खनन विभाग के अधिकारियों ने जब्त किए गए ट्रैक्टरों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से आदर्श थाना फारबिसगंज को सौंप दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस छापेमारी अभियान में खनन विभाग के पदाधिकारियों और पुलिस बल के अलावा, अपर थानाध्यक्ष आदित्य किरण, अनि राजा बाबू पासवान, अवधेश कुमार सिंह, अमित राज सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।
