सारस न्यूज़, अररिया।
जिला पदाधिकारी अररिया, अनिल कुमार की अध्यक्षता में नीति आयोग द्वारा “आकांक्षी जिला कार्यक्रम” (ADP) और “आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम” (ABP) के अंतर्गत समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में सम्पूर्णता अभियान की उपलब्धियों और मासिक समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान, प्रथम तिमाही में गर्भवती महिलाओं के निबंधन और इसके संभावित लाभों के व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया। जिला में स्वास्थ्य संस्थाओं के निबंधन और सत्यापन को लेकर सिविल सर्जन और डीपीएम स्वास्थ्य को कई आवश्यक निर्देश दिए गए। पोषण की समीक्षा करते हुए डीपीएम आईसीडीएस को निर्देशित किया गया कि ऐसे क्षेत्रों की पहचान कर वहां जागरूकता अभियान चलाया जाए।
जिलाधिकारी ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत विभागवार लक्ष्य निर्धारण कर एक सप्ताह के भीतर अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सभी विभागों को प्रत्येक माह की पांचवीं तारीख को KPIs से संबंधित अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन जिला योजना पदाधिकारी को प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया गया।
बैठक में सिविल सर्जन अररिया, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अररिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया, डीपीओ आईसीडीएस, जिला कृषि पदाधिकारी अररिया, जिला नियोजन पदाधिकारी अररिया सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।