सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी के कादोमनी जोत कंपनी के जवानों ने 317 नशीली दवाइयां जब्त किया। साथ ही इस मामले में एक युवक को भी हिरासत में लिया। आरोपित युवक का नाम कौशर आलम है। वह नेपाल का निवासी है। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने नेपाल जाने के दौरान भारत – नेपाल व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के कादोमनी जोत इलाके में एक संदिग्ध युवक को रोका। इसके बाद उसका तलाशी लिया गया। तलाशी लेने के दौरान उसके पास से कफ सिरप और 317 नशीली दवाइयां बरामद हुआ। इसके बाद एसएसबी ने आरोपित युवक को अपने हिरासत में ले लिया। बाद में एसएसबी ने जब्त कफ सिरप, नशीली दवाएं और आरोपित युवक को खोरीबाड़ी पुलिस को सुपुर्द कर दिया। मंगलवार यानि आज आरोपित युवक को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
