Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, प्रशासन ने सुनी दोनों पक्षों की बात।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

मोहर्रम के पावन अवसर को लेकर नरपतगंज प्रखंड के पलासी पंचायत में शुक्रवार को शांति समिति की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एसडीओ, एसडीपीओ, अन्य प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय ग्रामीण एवं मोहर्रम कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

बैठक का मुख्य मुद्दा वार्ड संख्या 7 स्थित कर्बला मैदान को लेकर उठा, जहां वर्षों से मोहर्रम का जुलूस निकाला जाता रहा है। मोहर्रम कमेटी के सदस्यों का कहना है कि यह ऐतिहासिक स्थल है, जहां उनके पूर्वजों के जमाने से ताजिया का जुलूस निकाला जाता रहा है। लेकिन अब इस मैदान पर लगभग दो दर्जन से अधिक परिवारों ने अवैध रूप से मकान बना लिए हैं, जिससे आयोजन में बाधा उत्पन्न हो रही है।

दूसरी ओर, उक्त जमीन पर मकान बनाए हुए आदिवासी परिवारों ने दावा किया कि उन्हें यह भूमि सरकार द्वारा वसीयतनामा पर्चा के माध्यम से आवंटित की गई है, और वे वैधानिक रूप से इस पर निवास कर रहे हैं।

प्रशासन ने दोनों पक्षों की बातों को गंभीरता से सुना और शांतिपूर्ण समाधान निकालने का आश्वासन दिया, ताकि मोहर्रम पर्व सौहार्द्रपूर्वक संपन्न हो सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!