सारस न्यूज़, अररिया।
प्रेस विज्ञप्ति
अररिया, 15 अप्रैल 2025
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अररिया के अवर न्यायाधीश-सह-सचिव के पत्रांक- 408, दिनांक 05.04.2025 के आलोक में सूचित किया जाता है कि दिनांक 10 मई 2025 (द्वितीय शनिवार) को पूर्वाह्न 10:00 बजे से व्यवहार न्यायालय परिसर, अररिया में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सभी प्रकार के सुलह योग्य मामलों का निष्पादन आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी, अररिया द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, जिनमें अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी (अररिया व फारबिसगंज), भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला स्थापना उप समाहर्ता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल व विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, जिला नीलाम पत्र शाखा के प्रभारी पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, भारतीय स्टेट बैंक के अग्रणी शाखा प्रबंधक एवं सभी अंचल अधिकारी शामिल हैं।
उक्त लोक अदालत में अधिक से अधिक सुलह योग्य वादों को चिन्हित करते हुए, संबंधित पक्षकारों को नोटिस भेजकर उनके अभिलेखों सहित न्यायालय में उपस्थित कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि मामलों का त्वरित समाधान संभव हो सके।
साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि चिन्हित मामलों की प्रथम सूची दिनांक 19 अप्रैल 2025 तक एवं अंतिम सूची दिनांक 03 मई 2025 तक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अररिया को उपलब्ध कराई जाए।
