सारस न्यूज़, अररिया।
साइबर थाना पुलिस ने साइबर फ्रॉड के शिकार पीड़ित के खाते से उड़ाए गए लाखों रुपये की रिकवरी कर उसे वापस कराया है। इस संबंध में एसपी अमित रंजन ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के गैयारी वार्ड संख्या 14 निवासी स्व. अब्दुल मन्नान की पत्नी साहेबा खातून के खाते से साइबर फ्रॉड द्वारा ठगे गए 53 लाख 14 हजार 520 रुपये में से 48 लाख 41 हजार रुपये वापस कराने में साइबर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है।
एसपी ने बताया कि पीड़ित साहेबा खातून ने 15 जून को मुख्यालय स्थित साइबर थाना में आवेदन देकर 53 लाख 14 हजार 520 रुपये के साइबर फ्रॉड की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस आधार पर साइबर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच शुरू की। अनुसंधान के दौरान पता चला कि यह ठगी झारखंड के हजारीबाग जिले के बरगड्डा कटकमसंडी गांव निवासी विशाल कुमार यादव द्वारा की गई थी, जिसने पीड़िता के खाते से अपने खाते में रुपये ट्रांसफर किए थे।
एसपी ने बताया कि साइबर थाना ने ठगी के रुपये को सबसे पहले अपराधी के खाते में होल्ड कराया। इसके बाद ठगे गए रुपये में से कुल 48.41 लाख रुपये पीड़िता के खाते में सफलतापूर्वक वापस कराए गए हैं। इस अनुसंधान में मुख्यालय डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष मो. फखरे आलम, साइबर थाना में पदस्थापित पुनि सुनील कुमार सुमन, डाटा ऑपरेटर दीपक कुमार और तकनीकी टीम शामिल थी।