सारस न्यूज, अररिया।
जाम प्रदर्शन में मौजूद टोटो चालक
जिला मुख्यालय स्थित चांदनी चौक पर शुक्रवार को ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा टोटो चालकों के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किए जाने के विरोध में शहर के बस स्टैंड पर टोटो चालक जमा हुए और अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया। उपस्थित टोटो चालकों ने बताया कि पुलिसकर्मी बिना किसी कारण के उन्हें पीटते हैं और भद्दी-भद्दी गालियां देते हैं। इस दुर्व्यवहार से आहत होकर ई-रिक्शा चालकों ने बस स्टैंड पर एकत्रित होकर पुलिस प्रशासन के विरोध में जाम प्रदर्शन किया। साथ ही, उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि ऐसे दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
एसडीओ को सौंपा आवेदन, न्याय की गुहार
ई-रिक्शा चालकों ने एसडीओ अनिकेत कुमार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। टोटो चालकों ने बताया कि चांदनी चौक और बस स्टैंड पर आए दिन उनके साथ मारपीट होती है, जो कानूनी रूप से गलत है। 14 अगस्त को चांदनी चौक पर तैनात पुलिसकर्मी बीके मंडल द्वारा टोटो चालक यूनियन के अध्यक्ष शत्रुघ्न पासवान के साथ मारपीट की गई। जब अध्यक्ष ने इसका कारण पूछा, तो पुलिसकर्मी ने वर्दी का रौब दिखाते हुए अभद्र व्यवहार किया। टोटो चालक यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर एसडीओ को दिए गए आवेदन पर उचित कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वे 20 अगस्त को चक्का जाम करने पर बाध्य होंगे।
इधर, टोटो चालक यूनियन द्वारा आवेदन मिलने के बाद एसडीओ अनिकेत कुमार ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। एसडीपीओ रामपुकार सिंह से दूसरे पक्ष की जानकारी भी ली जाएगी, और मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
