सारस न्यूज़, अररिया।
प्रख्यात चित्रकार अनिल शर्मा ने पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, अररिया में चल रही दृश्य कला कार्यशाला में बच्चों को द्विआयामी चित्रों का निर्माण सिखाते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस कार्यशाला के दौरान, अनिल शर्मा ने बच्चों को गूगल की बजाय मौलिक विचारों के आधार पर चित्र निर्माण की तकनीक सिखाई। साथ ही, उन्होंने बताया कि आगे चलकर त्रिआयामी कला के लिए भी प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके लिए मूर्तिकार दुर्गेश प्रजापति को बीएचयू से बुलाया गया है।
विद्यालय के प्राचार्य सुशांत कुमार झा ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे बच्चों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया और अनिल शर्मा के प्रयासों की सराहना की। अनिल शर्मा ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक आकर्षक कैनवास चित्र प्राचार्य को भेंट किया, जिसमें तिरंगे के रंगों का सुंदर संयोजन किया गया है। इस चित्र की शिक्षकों द्वारा प्रशंसा की गई।
विद्यालय के कला शिक्षक राजेश कुमार ने बताया कि इस एक माह की कार्यशाला में बच्चों को द्विआयामी और त्रिआयामी कला में प्रशिक्षण दिया जाएगा। बच्चों की कलाकृतियों को क्षेत्रीय स्तर पर जवाहर नवोदय विद्यालय, दुर्गापुर, वर्धमान में प्रदर्शित किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक सतीश कुमार भी उपस्थित थे।
