सारस न्यूज़, अररिया।
जिला पदाधिकारी अररिया अनिल कुमार की अध्यक्षता में कल समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि विद्यालय निरीक्षण के दौरान शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति, बच्चों का स्कूल ड्रेस में आना, पुस्तकालय और प्रयोगशाला का उपयोग, संगीत शिक्षक द्वारा बच्चों को वाद्य यंत्रों का अभ्यास कराना, विभिन्न कक्षाओं के बच्चों के लिए FLN किट का उपयोग, विद्यालय भवन की स्थिति, रसोई घर में समुचित व्यवस्था, शौचालय की नियमित सफाई आदि महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान दिया जाए और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएं।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन योजना), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) तथा सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, समग्र शिक्षा के सहायक अभियंता और कनीय अभियंता उपस्थित थे।