सारस न्यूज़, अररिया।
भरगामा प्रखंड के बैजूपट्टी वार्ड 5 में मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग में पांच घर जलकर राख हो गए। इस हादसे में घरेलू अनाज, लकड़ी के फर्नीचर, कपड़े सहित अन्य सामान जलकर स्वाहा हो गए। घटना में लगभग पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। जिस समय आग लगी, घर के मालिक मौजूद नहीं थे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

ग्रामीणों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया और गृहस्वामियों को सूचना दी, लेकिन तब तक आग भयावह हो चुकी थी। सूचना मिलते ही भरगामा थाना को सूचित किया गया, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां लेकर सिपाही अजीत कुमार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने घरेलू संसाधनों से आग बुझाने में मदद की, जिसके चलते घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में एक बड़ा हादसा टल गया।
इस अग्निकांड में मो. मजलूम, मो. शौकत, मो. सिफत, नूर मोहम्मद व जियाउद्दीन मो. सूबेद के घर जलकर राख हो गए। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र व राजस्व पदाधिकारी रविराज ने घटनास्थल का निरीक्षण कर राजस्व कर्मचारी को जांच प्रतिवेदन सौंपने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवारों को जल्द मुआवजा मिलेगा।
