सारस न्यूज़, अररिया।
नगर थाना क्षेत्र के रहिका टोला वार्ड संख्या 17 स्थित एक घर से शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया, साथ ही 2.250 लीटर विदेशी शराब भी बरामद की गई है। नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक के नेतृत्व में एसआइ कुमार ऋषिराज, एसआइ अंकुर और एसआइ सुभाष सहित टाइगर मोबाइल की टीम ने छापेमारी की। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें रहिका टोला वार्ड संख्या 17 निवासी सुमन सिंह, पिता स्वर्गीय बैजनाथ सिंह, को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस घर से पहले भी शराब मिलने की सूचना मिली थी, और कई बार छापेमारी की गई थी।
गिरफ्तार आरोपी पर प्राथमिकी कांड संख्या 471/24 के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे मंगलवार को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इसके अलावा, ओमनगर वार्ड संख्या 08 निवासी मुन्ना साह, पिता स्वर्गीय माखन साह, जो कि अदालत से फरार वारंटी था, को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
सारस न्यूज़ पोर्टल में बेहद कम दरों पर विज्ञापन के लिए संपर्क करे- 8939000071 |