सारस न्यूज़, अररिया।
सीमा पर अन्य गतिविधियों की सेनानायक से ली जानकारी
बुधवार को एसएसबी के महानिदेशक ने सीमावर्ती क्षेत्र जोगबनी सीमा सहित अन्य सीमा क्षेत्रों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। दो दिवसीय दौरे के दौरान, मंगलवार और बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी एवं एसएसबी महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने सशस्त्र सीमा बल की 56वीं वाहिनी, बथनाहा का भ्रमण किया।
बुधवार को उन्होंने आईसीपी (इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट) जोगबनी, बीसीपी (बॉर्डर चेक पोस्ट) जोगबनी और सीमा चौकी पथरदेवा का दौरा किया। इसके साथ ही उन्होंने सिस्टर एजेंसियों के साथ बैठक भी की।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, पटना के महानिरीक्षक नैय्यर हसनैन खान, क्षेत्रीय मुख्यालय पूर्णिया के उप-महानिरीक्षक राजेश टिक्कू, 56वीं वाहिनी बथनाहा के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम, भारतीय भूमिपत्तन प्राधिकरण और सशस्त्र सीमा बल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
वाहिनी मुख्यालय में कर्मियों का सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें महानिदेशक ने सीमा प्रबंधन से संबंधित आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
