सारस न्यूज़, अररिया।
23 मार्च 2025 को 52वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), अररिया के कमांडेंट श्री महेंद्र प्रताप के निर्देशन में बाह्य सीमा चौकी डुमरिया की नाका पार्टी द्वारा सीमा स्तम्भ संख्या 171 के समीप 15 बैग (675 किलोग्राम) यूरिया जब्त किया गया। इस जब्त की गई यूरिया को कस्टम विभाग फारबिसगंज को सौंप दिया गया है।

बाह्य सीमा चौकी डुमरिया के प्रभारी उप निरीक्षक मोहन चन्द्र ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सीमा स्तम्भ संख्या 171 से लगभग 400 मीटर भारत की ओर, डुमरिया गाँव में एसएसबी के कार्मिकों द्वारा सूचना के आधार पर नाका लगाया गया था। इस दौरान चार व्यक्ति साइकिलों पर सामान लादकर भारत से नेपाल की ओर ले जा रहे थे। जैसे ही साइकिल सवारों की नजर नाका पार्टी पर पड़ी, वे तुरंत अपनी साइकिलों और लदे हुए सामान को छोड़कर भाग गए।
कार्मिकों द्वारा जब सामान की जाँच की गई, तो उसमें यूरिया पाया गया, जिसे अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था।
इस सफल कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक आशीष कुमार, जवान जाधव रमाराव गणपति, सुदीप मंडल और बोये अपल्ला राजू शामिल थे। इस अभियान से भारत-नेपाल सीमा पर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में एसएसबी की मुस्तैदी एक बार फिर से साबित हुई है।
