Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पूर्णिया-आरा में हुए तनिष्क लूटकांड में तीन लाख का इनामी अपराधी एनकाउंटर में ढेर, एसटीएफ व अररिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई।

सारस न्यूज़, अररिया।

नरपतगंज थाना क्षेत्र के थलहा नहर के पास एसटीएफ, जिला पुलिस व अपराधियों के बीच शनिवार की तड़के सुबह एनकाउंटर में एक अपराधी की गोली लगने से मौत हो गई। पलासी थाना क्षेत्र के मजलिसपुर गांव निवासी अपराधी चुनमुन झा उर्फ राकेश, पिता विनोद झा उर्फ फत्तन झा, अपने साथी के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपने ठिकाने से बाहर निकला था। इस दौरान पुलिस को देखकर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में चुनमुन झा को गोली लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस व अपराधी के बीच हुए एनकाउंटर की जानकारी शनिवार की सुबह 06 बजे एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि जिला पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पूर्णिया-आरा तनिष्क लूटकांड का मास्टरमाइंड, कुख्यात मोस्टवांटेड तीन लाख का इनामी फरार अपराधी चुनमुन झा को गोली लगी है। हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास, एसटीएफ के पुनि मो मुश्ताक सहित 05 एसटीएफ जवान भी घायल हुए हैं। सभी को अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से ऑटोमैटिक देशी दो पिस्टल मैगजीन सहित बरामद किया है।


एसटीएफ, नरपतगंज पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़

शनिवार को अल सुबह अररिया पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ कुख्यात अपराधी किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए जुटे हैं। जिसके बाद जिला पुलिस व एसटीएफ ने दबिश दी। एसटीएफ को देखते ही अपराधियों ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने मौजूद पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ की गोली से एक अपराधी घायल होकर गिर गया। हालांकि एक बदमाश भागने में सफल रहा। गोली लगे अपराधी चुनमुन झा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।


इलाज के दौरान अपराधी की मौत

अस्पताल में इलाज के दौरान चुनमुन झा की मौत हो गई है। अररिया सदर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि एनकाउंटर के बाद पुलिस जिस अपराधी को अस्पताल लेकर आई थी, उसकी मौत हो चुकी है। कितनी गोली लगने के सवाल पर उन्होंने बताया कि इंट्री पॉइंट 06-07 मिल रहा है।


मुठभेड़ में घायल हुए पुलिसकर्मी

मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ के पुलिस निरीक्षक मो. मुश्ताक, नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास, एसटीएफ वाहन के चालक नागेश कुमार, एसटीएफ के जेसी शहाबुद्दीन अंसारी, जेसी दीपक कुमार घायल हो गए। सभी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।


तीन लाख का इनामी था वांटेड अपराधी चुनमुन झा

अररिया जिला पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मारा गया कुख्यात मोस्टवांटेड अपराधी पलासी थाना के मजलिसपुर निवासी विनोद झा उर्फ फत्तन झा का पुत्र चुनमुन झा उर्फ राकेश झा पर कई मामले दर्ज थे। वह पूर्णिया तनिष्क लूटकांड के बाद से ही फरार चल रहा था। चुनमुन झा पर अपहरण-हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, और पूर्णिया में लोजपा नेता अनिल उरांव की चर्चित हत्याकांड में मुख्य आरोपित था। साथ ही अररिया जिला के पलासी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदबट्टा पंचायत की मुखिया के भैसुर सह पैक्स अध्यक्ष संतोष मंडल पर भी गोली चलाने का आरोप था। वह पूर्णिया व आरा में तनिष्क लूटकांड में वांछित था। इसके अलावा चुनमुन झा पूर्णिया के तनिष्क लूटकांड में तीन लाख का इनामी फरार भी था।


एक अपराधी को लगी गोली, दूसरा भागने में सफल

बिहार एसटीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि पुलिस एनकाउंटर में थलहा नहर के पास कुख्यात अपराधी चुनमुन झा घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान एसटीएफ सहित पांच जवान भी घायल हुए हैं। शनिवार की तड़के सुबह एसटीएफ को सीक्रेट इनफॉर्मेशन मिला था। उसी सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया गया। इसी दौरान दो अपराधी भागने लगे। उन्हें रोकने की बार-बार कोशिश की गई, लेकिन अपराधियों ने गोली चला दी। आत्मरक्षा में एसटीएफ ने भी गोली चलाई, जिसमें भाग रहे एक अपराधी को गोली लगी। हालांकि दूसरा अपराधी भागने में सफल रहा। घायल जवानों का इलाज चल रहा है।
– अंजनी कुमार, एसपी, अररिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!