प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया, 4 फरवरी 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 के दूसरे दिन जिले के 37 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, प्रथम पाली में 2900 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 48 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, द्वितीय पाली में 5983 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 91 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके।
सख्त निगरानी और प्रशासन की सक्रियता
परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सभी केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, महिला स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी लगातार सक्रिय रहे।
परीक्षा कार्यक्रम और आगामी तिथियां
इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 1 फरवरी से प्रारंभ होकर 15 फरवरी 2025 तक संचालित होगी।
- प्रथम पाली: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक।
- द्वितीय पाली: दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक।
जिला प्रशासन परीक्षा को नकलमुक्त और निष्पक्ष बनाने के लिए पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
