सारस न्यूज़, अररिया
अररिया शहर के बीचों बीच बस स्टैंड में स्थित मोना होटल (विजय फूड प्लाजा) के प्रांगण में होटल की टीम द्वारा झंडातोलन किया गया। इसमें निदेशक मोना झा (सविता झा) और श्री संजय मिश्रा जी, होटल के सभी कर्मचारी के साथ-साथ आसपास के लोग, बच्चे सहित शामिल हुए। सारस न्यूज़ से बात करते हुए होटल की निदेशक ने बताया की होटल खुलने की शुरुवात से ही हर वर्ष यहाँ झंडा फहराया जाता है। आस पास के लोग बहुत उत्साह से इसमें भाग लेते हैं।
