प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया सदर प्रखंड के दियारी पंचायत अंतर्गत मजगामा वार्ड संख्या 04 में संतमत का दो दिवसीय विराट सत्संग शनिवार को धूमधाम से शुरू हुआ। यह रविवार की देर संध्या को संपन्न होगा।

सत्संग का महत्व
संतमत के अनुयायी परम पूज्य महर्षि मेंहीं महाराज के शिष्य परम पूज्यपाद स्वामी बिमलानंद जी महाराज उर्फ कृष्णानंद जी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सत्संग जीवन को पवित्र और निर्मल बनाता है।
उन्होंने कहा—
“सत्संग मन के बुरे विचारों और पापों को दूर करता है। यह हमें निडर बनाता है और सांसारिक मोह-माया की तुच्छता का एहसास कराता है। सत्य के संगति से आत्मलोक की प्राप्ति संभव है।”
इस अवसर पर मनराज बाबा, सुधीर बाबा, चंद्रानंद बाबा सहित अन्य संत-महात्माओं ने भी अपने प्रवचनों में आध्यात्मिकता और सत्संग की महत्ता पर प्रकाश डाला।
सत्संग में उमड़ी भक्तों की भीड़
सत्संग में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और संत-महात्माओं के प्रवचन का लाभ उठाया। भजन-कीर्तन के माध्यम से संपूर्ण माहौल भक्तिमय बन गया।
सत्संग आयोजन में सक्रिय कार्यकर्ता
कार्यक्रम को सफल बनाने में धीरज ब्रह्मचारी, प्रदीप मंडल, जनार्दन मंडल, पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार, बेचन मंडल, विपिन पासवान, विकास कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
श्रद्धालु पूरे भक्तिभाव से सत्संग का लाभ उठा रहे हैं और संतों के प्रवचनों से आध्यात्मिक शांति की अनुभूति कर रहे हैं।
