सारस न्यूज, अररिया।
अररिया नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पीड़िता ने पत्रकारों से बातचीत की। नाबालिग ने बताया कि गत 17 जून की रात्रि 10 बजे दादी के साथ अपने कमरे में सोने चली गई। गर्मी के कारण कमरे का दरवाजा खुला छोड़ दिया। लेकिन बाहर टाटी का दरवाज़ा लगा हुआ था। इसी दौरान करीब 12 बजे रात में अचानक से नींद खुलने पर उसने गांव के ही दो युवक जो कि इस्लामपुर निवासी मो आशिक व मो जावेद थे को अपने कमरे में देखा। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पीड़िता ने बताया कि उक्त दोनों युवक ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे जबरन उठाकर खेत के पास पोखर के किनारे ले गए व बारी बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान पोखर पर दो अन्य युवक भी मौजूद थे। जिसका चेहरा ढका रहने के कारण पीड़िता नहीं देख पाई। पीड़िता ने आगे बताया कि इस दौरान उसे कुछ सुंघाया गया था। जिस कारण वह बेहोश भी हो गई थी।

पीड़िता ने अररिया एसपी से न्याय की गुहार लगाई है व आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं पीड़िता की दादी ने बताया कि घटना के बाद 18 जून को नगर थाना में आवेदन देकर सभी दुष्कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वहीं घटना के बाद से स्थानीय लोगों में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म की घटना से आक्रोश देखा जा रहा है। दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करके कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। ताकि क्षेत्र में इस तरह के जघन्य अपराध पर अंकुश लग सके।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी
पीड़िता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है। नगर थाना पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है। –अंजनी कुमार, एसपी, अररिया।
