सारस न्यूज़, अररिया।
सिकटी और बरदाहा पुलिस के नेतृत्व में 184.8 ग्राम स्मैक व 1,62,000 रुपये नकद बरामद करते हुए दो आरोपितों को हिरासत में लिया गया। इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी अमित रंजन ने अररिया में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जितेंद्र सिंह और पवन लाल मंडल, निवासी भपटिया काली चौक खोरागाछ, भारी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर सिकटी और बरदाहा सशस्त्र बल के साथ मिलकर जितेंद्र सिंह के घर पर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान जितेंद्र कुमार सिंह (28 वर्ष) और भपटिया निवासी पवन कुमार मंडल (19 वर्ष), पिता देवनारायण मंडल को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से स्मैक बरामद की गई। साथ ही घर में रखे बैग से 1,62,000 रुपये भी बरामद हुए। इन दोनों के पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
छापेमारी और गिरफ्तारी टीम में सिकटी थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य, एएसआई सकलदीप यादव, एएसआई उज्ज्वल सिंह, एएसआई खुशबू कुमारी के अलावा सशस्त्र बल शामिल थे।
चार करोड़ का गांजा, 78 लाख का स्मैक किया गया जब्त
एसपी अमित रंजन ने बताया कि अररिया पुलिस ने 1 सितंबर 2024 से 7 अक्तूबर 2024 तक नशीले पदार्थों के तस्करों और उपयोगकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 4 करोड़ रुपये का 815 किलोग्राम गांजा, 78 लाख रुपये का 783 ग्राम स्मैक और 132 लीटर कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया है। इसके अलावा एनडीपीएस एक्ट के तहत 47 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है।
सारस न्यूज़ पोर्टल में बेहद कम दरों पर विज्ञापन के लिए संपर्क करे- 8939000071 |