सारस न्यूज़, अररिया।
विगत 10 नवंबर को गुरुग्राम में आयोजित इंडिया स्टाइल फैशन वीक में स्थानीय उषा सिलाई स्कूल की टीचर सविता ठाकुर ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने उषा इंटरनेशनल के लिए अपने परिधान में बिहार की प्रसिद्ध “सुजनी आर्ट” को उकेरा। इस आयोजन की तैयारी में सविता ठाकुर ने पिछले 25 दिनों से अपनी छात्राओं के साथ विभिन्न प्रकार के परिधान सिलने में कड़ी मेहनत की।
ग्रामीण स्तर से उभरकर फैशन के क्षेत्र में सफलता की नई ऊंचाइयों को छूने वाली सविता ठाकुर का इंडिया स्टाइल फैशन वीक में भाग लेना उनकी कठोर मेहनत और उषा सिलाई स्कूल की सफलता को दर्शाता है। उनके इस प्रयास से बिहार के उन युवाओं को प्रेरणा मिलेगी जो फैशन इंडस्ट्री में अपना भविष्य तलाश रहे हैं।