सारस न्यूज़, फारबिसगंज।
शहर से सटे प्रखंड के किरकिचिया से एक किसान सह मवेशी पालक के एक मवेशी भैंस को चोरी कर ले कर जा रहे तीन युवकों को स्थानीय ग्रामीणों ने शुक्रवार की शाम खदेड़ कर पकड़ कर स्थानीय थाना की पुलिस को सपुर्द कर दिया है। बताया जाता है मवेशी चोरी के आरोप में पकड़े गए तीन युवक में एक किरकिचिया पंचायत के तो दो रामपुर के निवासी बताये जाते हैं। मवेशी चोरी के आरोप में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पकड़ कर सपुर्द किये गये तीनो युवक से पुलिस स्थानीय थाना में गहन पूछताछ कर रही है। घटित घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि प्रखंड के किरकिचिया पंचायत के वार्ड संख्या 02 निवासी किसान सह पशु पालक प्रदीप यादव का एक मवेशी भैंस फोरलेन के समीप मैदान में चारा खा रहा था तभी तीन युवकों के द्वारा उक्त मवेशी भैंस को चोरी कर ले जा रहा था जिसे स्थानीय लोगो ने देख कर पीछा करते हुए हल्ला किया तो ग्रामीणों ने दौड़ कर उक्त तीनों युवकों को मवेशी के साथ पकड़ कर पुलिस को सपुर्द कर दिया।