सारस न्यूज़, अररिया।
भरगामा थाना क्षेत्र के नया भरगामा वार्ड संख्या 3 में चार बच्चों की मां की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला सामने आया है। अर्जुन दास के पुत्र प्रदीप मंडल की पत्नी साजो देवी का शव संदिग्ध स्थिति में जमीन पर पड़ा पाया गया।
मृतक महिला के भाई रौशन दास, जो धमदाहा थाना क्षेत्र के दमगाड़ा के निवासी हैं, ने बताया कि साजो देवी की शादी नया भरगामा के दास टोला निवासी अर्जुन दास के पुत्र प्रदीप मंडल से हुई थी। उनका विवाह से दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को सुबह 11 बजे उनकी बहन से फोन पर बात हुई थी, जिसमें साजो देवी ने उन्हें नया भरगामा आने के लिए कहा था। लेकिन घर पहुंचने पर उन्होंने अपनी बहन का शव जमीन पर पड़ा हुआ देखा, और उसके गले पर रस्सी के गहरे जख्म के निशान पाए गए, जिससे उन्हें संदेह हुआ कि उनकी बहन की हत्या की गई है। रौशन दास ने बताया कि उनकी बहन का हाल ही में, 15 दिन पहले एक संतान का जन्म हुआ था, और कोई मां अपने नवजात शिशु को छोड़कर आत्महत्या नहीं कर सकती। उन्होंने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है।
घटना की सूचना मिलते ही भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई विपाशा कुमारी, और एसआई रौशन कुमार मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए। भरगामा प्रशासन विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, और रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का। फिलहाल, किसी भी पक्ष की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है।