राजीव कुमार, सारस न्यूज़ वेब डेस्क।
सुनने में अजीब लग रहा है लेकिन ये सच है। लखनऊ से सैन्य उपकरणों की खेप ले जा रहे ट्रक से मिराज फाइटर जेट का टायर चोरी हो गया है। इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ट्रक 27 नवंबर को लखनऊ के बख्शी-का-तालाब एयरबेस से खेप जोधपुर एयरबेस ले जा रहा था। लखनऊ के आशियाना थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और जांच चल रही है।