Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गुजरात टाइटंस चैंपियन, आईपीएल जीतने वाली 7वीं टीम, गिल ने छक्का मार कप पर किया कब्जा।

सारस न्यूज एजेंसी, नई दिल्ली।

आईपीएल खिताब के लिए आखिरी तिलिस्म तोड़ते हुए गुजरात टाइटंस ने बाजी मार ली। दिग्गजों को जमींदोज करके अपने पहले ही सफर में सिरमौर बनी गुजरात टाइटंस ने कामयाबी नया इतिहास रच दिया। पहली बार गुजरात की टीम चैंपियन बन गई। 7 विकेट से जीत हासिल की।

गुजरात टाइटंस आईपीएल खिताब जीतने वाली 7वीं टीम है। मुंबई इंडियंस (5), चेन्नई सुपर किंग्स (4), कोलकाता नाइट राइडर्स (2), राजस्थान रायल्स ( 1), सनराइजर्स हैदराबाद (1) और डेक्कन चाजर्स ने भी एक बार खिताब पर कब्जा किया है।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फाइनल मुकाबला खत्म हुआ। गुजरात टाइटंस और राजस्थान रायल्स में कांटे की टक्कर देखने मिली। पंद्रह वर्ष पहले (2008) आईपीएल के पहले सफर में सुनहरी शुरुआत करने वाले राजस्थान रॉयल्स को निराश हाथ लगी।

कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में नौ विकेट पर 130 रन पर रोक दिया। हार्दिक ने चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर एक विकेट लिया।

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। हालांकि उनका कोई भी बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सका। वहीं अपने घरेलू मैदान पर एक लाख से अधिक दर्शकों के सामने गुजरात के गेंदबाजों ने उन पर दबाव बना दिया। जोस बटलर (35 गेंद में 39) और यशस्वी जायसवाल (16 गेंद में 22 रन) के बल्ले से ही कुछ रन निकल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!