सारस न्यूज, वेब डेस्क।
एलन मस्क माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का मालिक बनने के बाद से वह लगातार अपने यूजर्स के लिए कुछ चौंकाने वाला काम करते रहे हैं। उन्होंने ट्विटर में ढेर सारे बदलाव किए। इस कड़ी उन्होंने एक बार फिर ट्विटर का लोगो बदल कर अपने यूजर्स को चौंका दिया है। उन्होंने वर्षों पुराना लोगों नीले रंग की चिड़िया को बदल दिया है। इसकी जगह डॉगी को रखा गया है। यह डॉगी डॉगक्वाइन क्रिप्टोकरेंसी जैसा है। बताया जा रहा है कि इस लोगो को लेकर 2013 में मजाक उड़ाया गया था।