Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्मार्ट एग्रीकल्चर पर वेबिनार को करेंगे संबोधित

सारस न्यूज़ वेब डेस्क।

कृषि मंत्री तोमर, गोयल, रूपाला, पारस, चौधरी, वर्मा व अन्य केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल

देश में स्मार्ट एग्रीकल्चर के संबंध में आज 24 फरवरी को एक वृहद वेबिनार आयोजित किया गया है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य रूप से संबोधित करेंगे। साथ ही, इस वेबिनार में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति पारस, कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी तथा सहकारिता राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा सहित कुछ अन्य मंत्री एवं देश के सभी कृषि संस्थानों के अलावा अनेक विशेषज्ञ भी विशेष रूप से शामिल होंगे। आज सुबह 10 बजे से होने वाले इस महत्वपूर्ण वेबिनार में मुख्य रूप से पांच सत्रों में दिनभर विस्तृत चर्चा होगी।

ये विषय हैं- प्राकृतिक खेती व इसकी पहुंच, उभरता हुआ हाई-टेक व डिजिटल एग्री इकोसिस्टम, मिलेट्स के महत्व के मद्देनजर इसका उपयोग व्यापकता से वापस किया जाना व खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता बढ़ाना, सहकारिता से समृद्धि तथा कृषि-संबद्ध क्षेत्र में मूल्य श्रृंखला अवसंरचना में निवेश का वित्तपोषण।

इन सत्रों का संचालन कृषि सचिव संजय अग्रवाल, मत्स्य पालन सचिव जे.एन. स्वाईं, डेयर के सचिव व आईसीएआर के महानिदेशक डॉ. त्रिलोचन महापात्रा, पशुपालन एवं डेयरी सचिव अतुल चतुर्वेदी तथा खाद्य सचिव सुधांशु पांडे करेंगे। इस दौरान विविध विषयों पर लघु फिल्मों का प्रसारण भी किया जाएगा।

भारत सरकार द्वारा गत एक फरवरी को प्रस्तुत बजट देश के गरीब व मध्यम वर्ग को अधिकाधिक अवसर प्रदान करने के लिए है और यह अमृत काल के दौरान भारत को गति देने और आजादी के 100 वर्ष पूरे होने तक सशक्त भारत की रूपरेखा प्रस्तुत करता है। इसमें देश के किसान भाइयों-बहनों के लिए भी अनेक विशेष प्रावधान किए गए हैं, जिनके माध्यम से भारतीय कृषि की सतत् प्रगति सुनिश्चित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!