प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि ईसा मसीह के सेवा और भाईचारे के आदर्श असंख्य लोगों के लिये मार्गदर्शक-प्रकाश है।
गुड फ्राइडे के अवसर पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः
“आज गुड फ्राइडे को हम ईसा मसीह के साहस और बलिदान को याद करते हैं। सेवा और भाईचारे के उनके आदर्श असंख्य लोगों के लिये मार्गदर्शक-प्रकाश है।”