बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
सीमा सुरक्षा बल उत्तर बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत 21वीं वाहिनी के जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा से एक बांग्लादेशी तस्कर को हिरासत में लेने में सफलता पाई है। बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात 21 बटालियन, सीमा सुरक्षा बल के बॉर्डर आउट पोस्ट बेरुबारी में तैनात जवानों ने एक तस्कर को पकड़ा। पकड़े गए तस्कर की पहचान तपन राय ( उम्र 27 वर्ष), पिता- विष्णु राय, गांव-भदल, पुलिस स्टेशन-रानी सनकुल, जिला- ठाकुरगांव (बंगलादेश) के रूप में की गई है। इसके अलावे उत्तर बंगाल फ्रंटियर, सीमा सुरक्षा बल की अंडर कमांड बटालियनों के जवानों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में शनिवार व सोमवार के बीच विशेष तस्करी विरोधी अभियान चलाया ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी तथा घुसपैठ के नापाक मंसूबों को विफल किया जा सके। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 04 मवेशी, 70 बोतल फेंसिडिल कफ सिरप तथा अन्य प्रतिबंधित सामग्री को जब्त भी की है। जब्त की गयी सामग्री की कुल कीमत एक लाख 13 हजार 384 रुपये आंकी गई है। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उस समय इन वस्तुओं को जब्त किया जब तस्कर भारत से बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहे थे।