सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव थानाक्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा कल शाम घटित हुआ। हादसे में कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। कार और बाइक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। खजुराहो-झांसी फोरलेन पर हुए हादसे में बाइक सवार पिता पुत्र की मौत हो गई। जबरदस्त टक्कर के बाद कार धू-धूकर जल उठी।
कई टुकड़ों में बंट गया बाइक:
सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार चौका निवासी राघवेंद्र सिंह बुंदेला दलनिया गांव से वापस लौट रहे थे। राघवेंद्र सिंह बुंदेला के बाइक पर उनके पुत्र कल्लू सिंह बुंदेला (12वर्ष) भी था। झांसी खजुराहो फोरलेन पर इनकी बाइक को एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता और पुत्र का मौके पर ही मौत हो । हादसा इतना भीषण था कि बाइक दो टुकड़ों में टूट गई और कार आग लग गई।
एफआईआर दर्ज कर हो रही जांच:
सूत्रों के मुताबिक हादसे के बाद कार सवार वहां से भागने में कामयाब रहे। नौगांव थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि घटना इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है।