सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
महाराष्ट्र के बीड जिले में बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई है। आज (09-01-2022) हुई इस भीषण सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर ही 6 लोगों की मौत और 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।
बीड के अंबाजोगाई तालुका के सायगाव के पास एक बस ट्रक से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को अंबाजोगाई सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बस लातूर से औंरगाबाद की तरफ जा रही थी। पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर मृत शरीर को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, एवं घायलों को अंबाजोगाई सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।